अररिया, अप्रैल 3 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। अररिया में एक बार फिर मां की ममता को शर्मसार करते हुए सदर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में नवजात को छोड़कर एक मां फरार हो गई। इमरजेंसी वार्ड के बाथरूम में नवजात मिलने की सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गई। अब नवजात पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है। इस संबंध में सदर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि सोमवार की रात किसी ने नवजात को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड स्थित बाथरूम में छोड़ दिया। बताया कि उक्त नवजात का जन्म अस्पताल में नहीं हुआ है, आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने बाहर से लाकर नवजात को अस्पताल में छोड़ फरार हो गया। हालांकि सीसीटीवी कैमरे के मदद से नवजात को छोड़कर भागने वालों की पहचान करने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। नवजात को एसएनसीयू में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी...