रामगढ़, जून 25 -- गोला, निज प्रतिनिधि। राज्य में जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं और एक वर्ष तक के बीमार शिशुओं को अस्पताल पहुंचाने व अस्पताल से वापस घर ले जाने के लिए ममता वाहन का संचालन कर रही है। सभी ममता वाहन का संचालन कॉल सेंटर से होता है। स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग ने लाभुकों को 6 किमी की दूरी में 500 रुपए व उससे अधिक दूरी होने पर प्रति किमी 13 रुपए अतिरिक्त भुगतान कर रही थी। 5 जून 2025 को पत्रांक संख्या 9/आरसीएच 326/22-502 के आलोक में अभियान निदेशक रांची ने प्रत्येक लाभुक के लिए 6 किमी की दूरी पर 300 रुपए और इसके अतिरिक्त प्रति किमी में 9 रुपए के दर से भुगतान करने का पत्र जारी किया गया है। इसका ममता वाहन संघ ने विरोध करते हुए भाड़ा को यथावत रखने की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री के नाम विधायक ममता ...