चाईबासा, दिसम्बर 20 -- मझगांव। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ममता वाहन का परिचालन किया जाता है। मगर मझगांव सीएचसी के अंतर्गत संचालित 06 ममता वाहन मालिक किलो मीटर राशि संशोधन भुगतान की मांग पर शनिवार से अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए। ममता वाहन मालिकों सेराज अंसारी,नरहरी मांझी,जकी अहमद,रासिका हेम्बम,समीरूद्वीन अंसारी,गाजेंद्र पिंगुवा ने कहा झारंखड़ सरकार स्वस्थ मिशन समिति के अभियान के निदेशक 2025 के आलोक के अनुसार ममता वाहन के संचालन के प्रति गर्भवती व प्रसूति लाभार्थीयो को घर से अस्पताल पहले 6 किलो मीटर में 300 सौ रुपये इनके अलावा प्रति किलोमीटर 9 रुपया वापसी में देने का निर्देश दिया गया था, एक ही तरफ के मात्र तीन सो ही मिल रहा है, जिससे वाहन संचालको को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है,विभाग वाहन के इंशोरेंस,पोल्युशन समेत अन...