रांची, जून 23 -- खूंटी, संवाददाता। समाहरणालय स्थित सभागार में सोमवार को उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में ममता वाहन की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और उनका शत-प्रतिशत संचालन किया जाए। नेशनल इम्यूनाइजेशन प्रोग्राम के तहत बीसीजी सहित सभी आवश्यक टीकों का शत-प्रतिशत कवरेज करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच में लक्ष्य की प्राप्ति होनी चाहिए। उपायुक्त ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को वीएचएसएनडी दिवस पर स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घरों में प्रसव की प्...