रुडकी, नवम्बर 23 -- भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने एनएच 73 टोल प्लाजा के पास बहादराबाद, धनौरी, इमलीखेड़ा, भगवानपुर, गागालेडी को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। रविवार को विधायक ममता राकेश ने कहा कि भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। उनका लक्ष्य है कि क्षेत्र के किसानों के खेतों तक पक्की सड़कों को बनाया जाए। प्रत्येक तबके को विकसित करना ही उनकी प्राथमिकता है। उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अधिकांश गांवों में सभी जर्जर मार्गों को दुरस्त कराया जा चुका है। जो शेष रह गए हैं, उन पर भी काम चल रहा है। इस मौके पर राजीव कुमार, अनुज, हिमांशु शर्मा सभासद, विपिन कुमार, काका सभासद, नरेश कुमार, मुकेश, दिनेश कुमार, महेश्वरी, अनुज कुमार, रजनीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...