सीवान, दिसम्बर 7 -- दरौंधा। ममता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, चिंतामनपुर में स्थापित अत्याधुनिक ब्लड सेंटर का उद्घाटन शुक्रवार को जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने किया। संस्थान को हाल ही में केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन, भारत सरकार से ब्लड सेंटर लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जिसके बाद अब रक्त संग्रहण, परीक्षण और विभिन्न रक्त उत्पादों की अधिकृत आपूर्ति संभव हो सकेगी। पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग, सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद, चेयरमैन डॉ. कौशल कुमार गिरि, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. अलका सिंह सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर ब्लड सेंटर का शुभारंभ किया। ब्लड सेंटर में होल ब्लड, रेड ब्लड सेल्स, प्लेटलेट कंसन्ट्रेट और फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा सहित कई ब्लड कंपोनेंट उपलब्ध होंगे। संस्थान के चेयरमैन ने बताया कि सेंटर में अत्याध...