सुपौल, मई 14 -- वीरपुर एक संवाददाता। अनुमंडल अस्पताल में चल रही ममता बहाली में अस्पताल उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक के बीच ठन चुकी है। ममता के 7 पद के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में उपाधीक्षक डॉ. शैलेन्द्र दीपक का कहना है कि उनको ममता बहाली की नियुक्ति प्रक्रिया से बाईपास कर दिया गया है। उनका कहना है कि नियुक्ति प्रक्रिया रोगी कल्याण समिति द्वारा होनी थी, जिसमें प्रबंधक अविनाश कुमार ने मनमानी तरीका अपनाया है। उन्होंने इसकी शिकायत रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष एसडीएम नीरज कुमार एवं सीएस डॉ. ललन ठाकुर से की है। बताया जाता है कि ममता कि नियुक्ति के लिए प्रावधान रहा है कि आवेदक 5 किलोमीटर रेडियस क्षेत्र का ही होनी चाहिए पर नियुक्ति में मापदंड का ख्याल रखे बिना 15 किलोमीटर दूर सरिया एवं भगवानपुर के उम्मीदवार को नियुक्ति के लिए चयनित कर लिया गया है...