संभल, फरवरी 19 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ कहे जाने पर श्री कल्किधाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जन्म से हिंदू हैं, लेकिन हिंदू आस्था पर चोट करना उनका फैशन बन गया है। आचार्य ने कहा कि अगर कोई 'जय श्रीराम' का नारा लगाए तो ममता को चिढ़ होती है, राम मंदिर की बात करें तो गुस्सा आता है, वंदे मातरम बोलें तो ऐतराज होता है, भारत माता की जय कहें तो परेशानी होती है। जो राम के नाम से चिढ़ता है, वह महाकुंभ की महत्ता को क्या समझेगा? उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का सबसे बड़ा पर्व है और इसका अपमान करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि सनातन पर हमला करने वाले हिंदू धर्म के बाहर के लोग नहीं, बल्कि कुछ ऐसे लोग हैं जो वोट बैंक की राजन...