गाजीपुर, अप्रैल 23 -- सैदपुर, हिंदुस्तान संवाद। वक्फ कानून के विरोध की आड़ में पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय के साथ हो रही बर्बरता पर मंगलवार को सैदपुर तहसील परिसर में हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया। उपजिलाधिकारी रणविजय सिंह को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंपा। सैदपुर तहसील परिसर में हिंदू जनजागृति समिति के तहत विहिप, बजरंग दल, सनातन संस्था, हिंदू युवा वाहिनी और अखिल विश्व गायत्री परिवार के संगठनों ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया। हिंदू जनजागृति समिति के गोपाल पांडेय ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के संरक्षण में हिंदुओं के साथ लगातार की जा रही बर्बरता और आतंकी घटनाओं ने अमानवीयता और अत्याचार की सारी सीमाएं तोड़ दी हैं। वक्फ संसोधन विधेयक के झूठा विरोध की आड़ में वहां हिंदू परिवारों को भयानक हिंसा का शिकार बनाया जा रहा है। उनके घ...