पटना, अप्रैल 15 -- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को पटना में पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' स्नेह मिलन कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देश की नई जिन्ना करार दिया। उन्होने आरोप लगाया कि ममता वक्फ अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। तरुण चुघ ने कहा कि ममता देश में नई जिन्ना बनकर उभरी हैं। टीएमसी कार्यकर्ता राज्य में अव्यवस्था फैला रहे हैं, और ममता बनर्जी उन्हें संरक्षण दे रही हैं। और वक्फ अधिनियम को लेकर लोगों को गुमराह कर रही हैं। वक्फ अधिनियम को संसद द्वारा पारित किया जा चुका है, और यह देशभर में लागू है। भारत एक संघीय ढांचे पर चलता है और संसद स...