नई दिल्ली, अगस्त 12 -- टीएमसी की फायरब्रांड नेता महुआ मोइत्रा से जुबानी जंग के बाद टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं। उन्हों ने एसआईआर के खिलाफ विपक्ष के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लिया। एक दिन बाद मामले में उनका बयान आया है। उन्होंने धरने में शामिल नहीं होने के पीछे की वजह का खुलासा किया है। कल्याण बनर्जी ने यह भी कहा कि बंगाल सीएम और पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के प्रति मेरी निष्ठा अटूट है और हमेशा बनी रहेगी। तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्पष्ट किया कि वह सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के खिलाफ विपक्ष के विरोध-प्रदर्शन में क्यों शामिल नहीं हुए। उन्होंने बताया कि उसी दिन उन्हें पार्टी की ओर से दायर याचिका पर उच्चतम न्यायालय में पेश होना था। ...