प्रयागराज, नवम्बर 16 -- उत्तर प्रदेश सरकार के स्टांप न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने कहा कि बिहार में मिली शानदार जीत के बाद अब पश्चिम बंगाल की बारी है। पश्चिम बंगाल में भी ममता बनर्जी के कुशासन का अंत होगा। आजाद सर्किट हाउस में पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी भी एसआईआर को लेकर भयभीत हैं। ममता बनर्जी को सत्ता जाने का डर सताने लगा है। इसीलिए एसआईआर का विरोध कर रही हैं। एसआईआर पर पूछे गए सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि नए सिरे से तैयार की जा रही मतदाता सूची से अ‌वैध और घुसपैठियों को हटाना है। बिहार में फर्जी मतदाता हटाए गए। अब अन्य राज्यों में भी फर्जी मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। इस अभियान के बाद सही मतदाता मतदतान कर पाएंगे। पुरानी सूची में फर्जी मतदाताओं ...