नई दिल्ली, फरवरी 27 -- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि चुनाव आयोग को इस सरकार ने अपने प्रभाव में रखा है। इसके अलावा आयोग पर प्रभाव और बढ़ाने के लिए ज्ञानेश कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है। ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा की ओर से फर्जी वोटरों को जुड़वाया जा रहा है। उनके नाम इसलिए जोड़े जा रहे हैं ताकि चुनाव के दौरान उनके वोटों से नतीजे को बदला जा सके। हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसके साथ ही ममता बनर्जी ने पिछले दिनों हुए कई राज्यों के चुनावों के नतीजों में भी धांधली का आरोप लगाया। ममता बनर्जी ने कहा कि हम उन फर्जी मतदाताओं की पहचान करेंगे, जिन्हें भाजपा की मदद से पंजीकृत किया गया है। अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बाहरी वोटरों के नाम जुड़...