संभल, अप्रैल 24 -- सदर सपा विधायक इकबाल महमूद ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के समर्थन में कहा कि ममता बनर्जी की कोई काट नहीं है और उन्होंने यह साबित कर दिया कि वह बंगाल की चहेती नेता हैं। विधायक महमूद ने बुधवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने ममता को हटाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वह शेरनी की तरह डटी रहीं और अपनी स्थिति बनाए रखी। उन्होंने ममता की कड़ी राजनीतिक ताकत का समर्थन करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में ममता ने बीजेपी को पराजित कर सबसे ज्यादा सीटें जीतीं। विधायक ने भाजपा पर भी जोरदार हमला किया और कहा कि बीजेपी ने जनता से किए गए एक भी वादे पूरे नहीं किए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति करने में माहिर है, लेकिन ममता बनर्जी देश की प्रख्यात नेता हैं और उन्हें हरान...