नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर हुई हिंसा को लेकर राजनीति तेज हो गई है। रविवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर बयानबाजी हुई। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से इस पूरे मामले में तृणमूल कांग्रेस पर तुष्टीकरण की राजनीति का आरोप लगाते केंद्रीय एजेंसियों से इस घटना की जांच कराने की मांग की तो वहीं टीएमसी ने भाजपा पर झूठा अभियान और उकसावे की राजनीति में लिप्त होने का आरोप लगाया। केद्र सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ ऐक्ट को लेकर हुई हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने के बाद राज्य भाजपा ने कोलकाता में एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में भाजपा के नेताओं ने टीएमसी पर जोर दार हमला करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की हिंसा की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की। केंद्रीय मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख सु...