कौशाम्बी, नवम्बर 12 -- नेशनल कांफ्रेंस ऑफ लीगन सर्विसेज का हुआ था आयोजन मंझनपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 8 व 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के ऑडिटोरियम हाल में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर नेशनल कांफ्रेंस ऑफ लीगल सर्विसेज का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर देश के सभी राज्यों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया था। कौशांबी का प्रतिनिधित्व पराविधिक स्वयं सेविका ममता दिवाकर ने किया। ममता दिवाकर को यह अवसर उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों और लिए गए साक्षात्कार में चयनित होने के आधार पर प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि कॉन्फ्रेंस के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े रहकर विधिक सेवा संस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि न्याय तभी संभव है, जब वह सरलता से समाज के ...