नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- यूपी में वर्ष 2016 में अस्तित्व में आया किन्नर अखाड़ा अब टूट गया है। किन्नर अखाड़े की प्रदेश प्रभारी और उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की सदस्य कौशल्यानंद गिरि 'टीना मां' ने अखाड़े में अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के बढ़ते वर्चस्व को लेकर नया अखाड़ा गठित कर दिया है। प्रयागराज में सनातनी किन्नर अखाड़े की नींव रख दी गई है। इसका पंजीकरण भी सोमवार को करा लिया गया है। मंगलवार सुबह बैरहना दुर्गा पूजा पार्क में किन्नर समाज सर्वसम्मति से उन्हें नए सनातनी अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर घोषित कर पट्टाभिषेक करेगा। टीना मां ने बताया कि अब तक वो जिस अखाड़े की महामंडलेश्वर और प्रदेश प्रभारी रहीं, उससे विचार नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी पर आरोप लगाया कि वो अपने फैसले लोगों पर थोपती ह...