नई दिल्ली, फरवरी 2 -- महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी खबरों में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्हें टीवी शो पर देखा गया, जहां एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी, फिल्मों और संन्यासी बनने को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने को-एक्टर सलमान खान, शाहरुख़ खान, अक्षय कुमार, आमिर खान, देव आनंद और मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम करने के अपने अनुभव शेयर किए। साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म 'करण-अर्जुन' की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने उनकी खूब टांग खिंचाई की। वह उन्हें 'श्रीदेवी' बोलकर चिढ़ाते थे। एक्ट्रेस ने यह भी साफ किया कि वह अब कभी फिल्मों में वापस नहीं लौटेंगी। ममता कुलकर्णी पत्रकार रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' में पहुंची थीं। यहां उन्होंने सलमान खान और शाहरुख़ खान को डांटने का एक मज़ेदार किस्सा बताया। एक्ट्रेस ने कहा, "ऐसा नहीं हुआ था, दरअसल, दोनों को...