उज्जैन, अक्टूबर 31 -- अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर दिए अभिनेत्री ममता कुलकर्णी द्वारा गोरखपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिए गए कथित बयान कि 'उसने कोई बम ब्लास्ट नहीं किया, वह आतंकी नहीं है' पर बबाल मच गया है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद ममता ने अपने बयान से किनारा कर लिया। उन्होंने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से बताया गया है। इस मामले पर उज्जैन के किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास का कहना है कि ममता कुलकर्णी और अपने आप को अखाड़े का आचार्य बोलने वाली लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी भी महामंडलेश्वर खुद को बता रही हैं। दोनों का निष्कासन हो चुका है, दोनों 420 हैं। ऋषि अजय दास ने एक प्रेस नोट जारी कर अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दोनों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ममता कुलकर्णी और कि...