नई दिल्ली, जून 30 -- कोलकाता में लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना से ममता सरकार की खासी किरकिरी हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ ममता की पार्टी के नेता आपस में ही भिड़े हुए हैं। टीएमसी के कुछ नेता पार्टी लाइन क्रॉस करके बयान जारी कर रहे हैं। वहीं, कुछ नेताओं ने पूरे मामले में दूरी बना रखी है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। जहां पार्टी विधायक मदन मित्रा और सांसद कल्याण बनर्जी पार्टी के बयान पर ही सवाल उठा रहे हैं। वहीं, महिला सांसद महुआ मोइत्रा ने आग में घी डाल दिया। महुआ ने बेतुका बयान देने के लिए कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा को निशाने पर ले लिया। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने महुआ को घर तोड़ने वाली तक बता डाला। मदन मित्रा को कारण बताओ नोटिसबता दें कि तृणमूल कांग्रेस ने विधायक मदन मित्रा को उनके विवादास्पद बय...