बांका, सितम्बर 21 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर की ममता एवं आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा एवं आशा फेसलिटेटर संघ तथा बिहार राज्य ममता कार्यकर्ता संघ के आवाह्न पर अपनी मांगों के समर्थन में अस्पताल परिसर में एक दिवसीय धरना दिया एवं सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। आशा संघर्ष समिति की प्रखंड अध्यक्ष वंदना कुमारी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता एवं फेसलिटेटर ने सरकार ने पारितोषिक की जगह मानदेय देने, उनकी सेवा नियमित करने, आशा एवं आशा फेसलिटेटर को तृतीय वर्ग के कर्मचारी का दर्जा देने तथा समान काम करने की स्थिति देखते हुए उन्हें एएनएम में पदोन्नति करने समेत 18 सूत्री मांगों को लेकर वर्षों से आवाज उठाई जा रही है लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार करने की बजाय उन्हें पारितोषिक के रूप में एक हजार के बदले तीन हजार कर दिया लेकिन सरकार की यह ...