कुशीनगर, फरवरी 17 -- कुशीनगर। मातृ, शिशु एवं महिला कल्याण संघ का द्विवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें संगठन के नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. सुरेश पटारिया ने कहा कि कर्मचारियों के समूह की बातों को शासन तक पहुंचाने के लिए संगठन की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों का यह दायित्व है कि कर्मचारियों की समस्याओं का निदान अवश्य कराने का प्रयास करें। संगठन की मजबूती के लिए ऐसे अधिवेशन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे स्तर से कमर्चारियों की जिन भी समस्याओं का निराकरण होना है, उन्हें यथाशीघ्र मेरे तक पहुंचाएं, ताकि उसका निराकरण कर सकूं। विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष, मातृ, शिशु एवं महिला कल्याण संघ, उत्तर प्रदेश मीरा पासवान ...