दरभंगा, अगस्त 27 -- दरभंगा। राष्ट्रीय मखाना अनुसंधान केंद्र, दरभंगा की तकनीकी सहायता से अब मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में भी मखाना की खेती का विस्तार होगा। संस्थान में मध्य प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम व महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले के 30 कृषकों और उद्यमियों को मंगलवार को प्रशिक्षित किया गया। केंद्र प्रभारी एवं कार्यक्रम आयोजक डॉ. आईएस सिंह ने नर्सरी प्रबंधन से लेकर बीज निकासी तक की आधुनिक तकनीकों के बारे में किसानों को जानकारी दी और संस्थान द्वारा किए गए अनुसंधान एवं प्रसार प्रयासों पर प्रकाश डाला। डॉ. सिंह ने किसानों का प्रक्षेत्र भ्रमण कर मखाना उत्पादन से जुड़ी वास्तविक प्रक्रियाओं और तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव कराया। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनोज कुमार ने दक्षिणी-पूर...