पीलीभीत, मई 15 -- पीलीभीत। मध्य प्रदेश के मंत्री के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का शर्म करो मार्च जोर शोर से निकाला गया। विरोध में सड़क से लेकर कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया। बाद में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी टिप्पणी करने वाले मंत्री विजय शाह पर कार्यवाही की मांग की गई। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष आशा वर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश परिहार समेत सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह और सपा के वरिष्ठ नेता यूसुफ कादरी आदि पदाधिकारियों की अगुवाई में महिला सभा ने कहा कि जब पूरा देश भारतीय सेना की महिला अफसरों पर गर्व कर रहा है, तब भाजपा सरकार के मंत्री का बयान शर्मनाक है। भारत पाकिस्तान के बीच अघोषित वार के बाद जारी सीजफायर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक दलों ...