सिद्धार्थ, नवम्बर 13 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीमद्भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट होते हैं। संशय दूर होते हैं और आंतरिक शांति मिलती है। भागवत कथा के माध्यम से भक्ति, ज्ञान और वैराग्य की प्राप्ति होती है, जिससे व्यक्ति को लौकिक और आध्यात्मिक दोनों तरह के लाभ मिलते हैं। यह मन से सभी विकारों और नकारात्मकताओं को दूर करती है, जिससे मन शांत होता है। ये बातें कथावाचक पंडित राकेश शास्त्री ने मंगलवार की रात कस्बे में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में कहीं। उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा जीवन में आध्यात्मिक विकास लाती है और लौकिक व आध्यात्मिक दोनों क्षेत्रों में प्रगति प्रदान करती है। कलयुग में भागवत कथा सुनने मात्र से मोक्ष प्राप्त हो सकता है, जबकि अन्य युगों में इसके लिए बहुत प्रयास करना पड़ता था। इससे भक्ति की प्राप्ति होती ...