सहारनपुर, सितम्बर 18 -- क्षेत्र के गांव रणखंडी में श्रीमद्भागवत कथा में आठवें दिन कथावाचक नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण सरल स्वभाव के हैं। कहा कि वह अन्यायी और अधर्मी के लिए कठोर भी हैं। डांडी थामना रोड स्थित बरात घर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में कथावाचक स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि श्री कृष्ण की सरलता का स्वभाव देखिए वह गाय भी चराते हैं और माखन भी चुराते हैं। कहा कि एक अंगुली पर पर्वत उठा सकते हैं और मुरली हाथों में थामे चलते भी हैं। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण ने पूतना का तब वध कर दिया था जब उन्हें चलना भी नहीं आता था। भगवान श्रीकृष्ण 16 हजार निराश्रितों को अपना नाम देते है, लेकिन अपने कर्तव्यों के लिए राधा को छोड़कर आगे निकल जाते हैं। कहा कि श्रीकृष्ण तीन लोकों के स्वामी हैं। अपने सुदर्शन से एक बार म...