पटना, अक्टूबर 12 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारा होने के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पार्टी के नेताओं के लिए भावुक पोस्ट किया है। कुशवाहा ने मन मुताबिक सीटों की संख्या नहीं मिल पाने पर आरएलएम के नेता-कार्यकर्ताओं से माफी मांगी है और उनसे अपना गुस्सा शांत करने को कहा है। बता दें कि आरएलएम को 5 दलों के एनडीए गठबंधन में 6 सीटें मिली हैं। राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार रात सोशल मीडिया पोस्ट में आरएलएम के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लिखा, "आप सभी से क्षमा चाहता हूं। आपके मन के अनुकूल सीटों की संख्या नहीं हो पाई। मैं समझ रहा हूं, इस निर्णय से अपनी पार्टी के उम्मीदवार होने की इच्छा रखने वाले साथियों सहित हजारों - लाखों लोगों का मन दुखी होगा। आज कई घरों में खा...