हरदोई, दिसम्बर 8 -- सांडी। सांडी थानाक्षेत्र के पिरोजपुर मार्ग के किनारे स्थित आम के बाग में एक महिला ने दुपट्टे के फंदे से लटक कर जान दे दी। बताया जा रहा है की महिला के पति ने उसके मन मुताबिक सामान नहीं खरीदी। इसी बात से खफा हो गई थी। सांडी थाना क्षेत्र के सैतियापुर निवासी चंडिका सिंह ने तीन साल पहले अपनी बेटी मनीषा की शादी लोनार थाना क्षेत्र के दुलारपुर निवासी धीरेंद्र उर्फ भैया से की थी। पति दिल्ली में किसी कंपनी में नौकरी करता है। मनीषा पिछले छह माह से अपने मायके सैतियापुर में रह रही थी। पांच दिन पहले उसका पति धीरेंद्र उर्फ भैया उसे विदा करने के लिए गांव आया था। बताया जा रहा कि मनीषा अपने घर जाने से पहले पति से घरेलू सामग्री खरीदने को कह रही थी। सामग्री को खरीदने के लिए धीरेंद्र अपनी पत्नी मनीषा और सास चंद्रकांती के साथ जगदीशपुर कस्बा...