नैनीताल, मार्च 4 -- भवाली। राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में मंगलवार को रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें छात्र-छात्राओं को रेड क्रॉस से संबंधित जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. नागेंद्र द्विवेदी ने कहा कि हमें अपने घर-परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। इसी से हमारी सभी समस्याओं का समाधान खुद होने लगेगा। सभी के मन मस्तिष्क में मानवता के स्वाभाविक गुण होने चाहिए। यही रेड क्रॉस सोसायटी भी बताती है। मुख्य वक्ता समाजशास्त्र के प्राध्यापक डॉ. हरेश राम ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के गठन, कार्य, उद्देश्य और रेड क्रॉस के माध्यम से छात्र-छात्राओं को साथ लेकर एक अच्छे समाज का निर्माण किया जा सकता है। वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. माया शुक्ला ने छात्र-छात्राओं से समाज में एक सजग प्रहरी के रूप में सेवा...