सिद्धार्थ, नवम्बर 19 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। सांसद जगदंबिका पाल ने अपने आवास पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि कपिलवस्तु विधायक श्यामधनी राही द्वारा कार्यक्रम का बहिष्कार कर जो बयान दिया गया वह मन को आहत कर गया। मेरी छवि धूमिल हुई है। उन्हें पत्थर में नाम न होने पर एतराज था तो मुझसे बात करते मैं उस संबंध में संबंधितों से बात करता। सांसद ने कहा कि दो दिन पहले मेडिकल कॉलेज परिसर में ऊर्जा मंत्रालय की ओर से बनवाए गए विश्राम सदन का लोकार्पण हुआ था। उसका विधायक श्यामधनी राही ने यह कह कर बहिष्कार कर दिया था कि उनका नाम पत्थर पर नहीं लिखा है। उन्होंने यह बात मुझसे न कह कर मीडिया में कही इससे मैं बहुत आहत हुआ। मेरी छवि धूमिल हुई। उन्होंने कहा कि विधायक को यह बात मुझसे कहनी चाहिए थी, मैं संबंधित से बात करता। सांसद ने कहा कि नगर विकास ...