गुड़गांव, फरवरी 21 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-9 ए के गौरी शंकर मंदिर में चले रहे सनातन जागृति दिव्य भक्ति सत्संग के दूसरे दिवस में शुक्रवार को प्रातःकालीन सत्र ध्यान साधना को समर्पित किया गया। उपस्थित साधकों व गुरु भक्तों को सुधांशु महाराज ने कहा कि जहां मन को टिकाना चाहते हो, उसके प्रति आकर्षण पैदा करो। हमारा मन लोभ, लालच, अहंकार, मोह, स्वार्थ आदि की बातों में टिका रहता है, इसलिए स्वयं ही मन वहां जाता है। मन केंद्रित नहीं है तो आप स्थिर नहीं हैं। जिस चीज को पाना चाहते हैं, तो उसी में अपना मन टिका लें। ध्यान मन को टिकाने के लिए सर्वोत्तम साधन है। भगवान के प्रति अपना प्रेम जागृत करना ही परमात्मा को पाना है। धन में व्यक्ति का इतना आकर्षण रहता है कि बार बार मन वहीं पर जाता है। प्रभु की कृपा हो, हृदय में याद कीजिए, माथे पर प्रभु...