आगरा, नवम्बर 28 -- डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दाऊ दयाल व्यावसायिक शिक्षण संस्थान में श्रीमद्भगवद्गीता व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। शुक्रवार को खंदारी परिसर स्थित संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को श्रीमद्भागवत कथा का ज्ञान दिया गया। मुख्य वक्ता इस्कॉन आगरा के अरविंद स्वरूप प्रभु ने भगवद्गीता के सिद्धांतों को जीवन में उतारने का व्यावहारिक मार्ग बताया। प्रभु जी ने कहा कि मन को संतुलित करने का सबसे सरल तरीका है - आहार, निद्रा और रीडिंग हैबिट का संतुलन। जब भोजन सात्विक हो, नींद नियमित एवं पर्याप्त हो तथा प्रेरक साहित्य का नियमित पठन हो, तब मन स्वयं स्थिर होने लगता है और व्यक्ति अपने लक्ष्य की ओर एकाग्रचित्त होकर अग्रसर होता है। इंटरैक्टिव सत्र में छात्र-छात्राओं से उनकी पांच अच्छी व पांच बुरी आदतों पर चर्चा हुई। देर रात...