मोतिहारी, नवम्बर 16 -- हरसिद्धि, एसं । हरसिद्धि बाजार से सटे पूरब दिशा में स्थित मन की खूबसूरती पर कोई भी पहली नज़र में ही फ़िदा हो जाएगा। मन की सुंदरता, इसके आकार-प्रकार की बनावट देख प्रथम दृष्टया ही दिल खुश हो जाता है। प्रातः सूर्योदय के समय इसकी प्राकृतिक छटा देखते ही समीपवर्ती देश नेपाल के पोखरा शहर में स्थित झील याद आ जाती है। कई पंचायतों को जोड़ने वाले इस ऐतिहासिक मन का पानी कभी नहीं सूखता, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण यह उपेक्षा का शिकार बना हुआ है। यह मन बेतिया-मोतिहारी पथ पर छपवा से दस किलोमीटर दक्षिण अरेराज से दस किलोमीटर उत्तर में स्थित है। मन के पश्चिम मे हरसिद्धि बाजार तो पूरब में बड़ा टापू उत्तर में प्रखंड अंचल कार्यालय रमणीक फूल पौधों की बड़ी बगीचा व शिक्षण संस्थान तो दक्षिण में पकडिया बाबा रोड है। पूरब दिशा में स्थित टापू पिक...