बिजनौर, दिसम्बर 1 -- सतपुरुष बाबा फुलसंदे वालों ने कहा हमारा मन रोगी बना रहता है। यदि हम उस पर ध्यान नहीं देते हैं। परमेश्वर का मनन और चिंतन करते हुए मन को धीर स्थिर तथा शांत रखना चाहिए। रविवार को फुलसंदा स्थित आश्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए बाबा फुलसन्दे वालों ने कहा धर्म के वृक्ष पर अमर फल लगते हैं। हमें परमेश्वर का सुमरन करना चाहिए। हम अपने शरीर के लिए सब कुछ करते हैं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए अच्छा खाना पीना विटामिन आदि दवाई लेते हैं जिससे शरीर रोगी ना हो जाए पर मां के विषय में हम कुछ नहीं सोचते हैं हमारा मन रोगी बना रहता है और उसे पर हम ध्यान नहीं देते हैं। कुछ यदि हमारे मन के माफिक नहीं होता तो तत्काल हमारा मन बिगड़ जाता है। किसी के वाक्य से हमारा सारा दिन मन खराब रहता है। हमें मन को धीर स्थिर तथा शांत रखना चाहिए।...