मुजफ्फर नगर, जून 29 -- ऋषि इंस्टीट्यूट ऑफ योगा एंड आयुर्वेदा ट्रस्ट न्यूजीलैंड और श्री परशुराम योग साधना एंड चिकित्सा संस्था ट्रस्ट इंडिया के तत्वावधान में गांधी कॉलोनी के गांधी वाटिका में तीन दिन से चल रहे शिविर का रविवार को समापन हो गया। गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका में आयोजित योग शिविर के समापन अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने योग साधकों के साथ योग किया। राज्यमंत्री ने कहा कि योग मन और जीवन की शुद्वि के साथ सकारात्मक सोच लाता है। इसलिए भागदौड की जिदंगी में स्वस्थ शरीर के लिए नियमित योग जरूरी है। इंदौर से आए योगाचार्य गोपाल कृष्ण भार्गव ने योगाभ्यास कराते हुए साधकों को रोग से बचाव के उपाए भी बताए। योगाचार्य गोपाल कृष्ण भार्गव ने कहा कि खुद के साथ देश और समाज को स्वस्थ बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। समापन अवसर पर मंत्री कपिल देव ...