भागलपुर, दिसम्बर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मानस सत्संग सद्भावना समिति की ओर से मंगलवार से मारवाड़ी पाठशाला मैदान में नौ दिवसीय मानस सत्संग एवं सुंदरकांड महापारायण का विधिवत शुभारंभ हुआ। आयोजन को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसे आकर्षक फूलों से सजाया गया है। समिति द्वारा राम दरबार प्रतिमा की विधि-विधान से स्थापना की गई। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संत आगमानंद जी महाराज, सांसद अजय मंडल, नाथनगर विधायक मिथुन यादव, जिला परिषद अध्यक्ष प्रणव कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर संत आगमानंद जी महाराज ने कहा कि मनुष्य बाहरी शुद्धता पर तो ध्यान देता है, लेकिन जब तक मन की शुद्धि नहीं होती, तब तक प्रभु का सानिध्य संभव नहीं है। यह मंच समाज के विभिन्न वर्गों को एक सूत्र में जोड़ने का कार्य कर रहा ...