मेरठ, नवम्बर 12 -- हस्तिनापुर। कस्बे की न्यू ब्लॉक कालोनी के शांति चौराहे पर चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास ने कहा कि हस्तिनापुर की धरती तपोभूमि है। भगवान श्रीकृष्ण की कर्मस्थली होने से और अधिक महत्व बढ़ जाता है। वहीं, इस पावन धरा पर चल रही भागवत कथा में भाग लेने का भी विशेष महत्व है। वृंदावन से आए कथा व्यास नीलांशु दास ने भागवत कथा का व्याख्यान करते हुए श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। मानव के मन में बाधाएं एवं परेशानियों से छुटकारा पाने का सर्वोच्च साधन श्रीमद्भागवत है। बताया कि कथा को सुनकर उनका अनुसरण करना चाहिए, ताकि जीवन में आयी दुविधा दूर हो सके। श्रीमद्भागवत सुनने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती है और कार्यों में कोई विघ्न नहीं आता है। महंत स्वामी रूपानंद ने कहा कि यह तो वह पवित्र भूमि है, जहां भगवान ...