कानपुर, जनवरी 25 -- भाजपा उत्तर औऱ दक्षिण जिला संगठन ने 2500 बूथों पर पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी। इसके बाद भाजपाई घर-घर जाकर कुंडी खटखटाई। 18 साल की आयु पूरी करने वाले औऱ छूटे वोटरों को फार्म भरवाया। इस मौके पर संकल्प लिया कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित न होगा। वहीं, उत्तर जिला अध्यक्ष अनिल दीक्षित ने कल्याणपुर विधानसभा के बूथ संख्या 256 पर स्वयं उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी। सांसद रमेश अवस्थी ने अपने निवास स्थित बूथ पर कार्यक्रम सुना। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने सीसामऊ विधानसभा के बूथ संख्या 244 पर मन की बात सुनी। मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने कौशलपुरी मंडल के बूथ संख्या 223 पर कार्यक्रम में सहभागिता की। उधर, भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने छावनी विधानसभा क्षेत्र की बूथ स...