जौनपुर, नवम्बर 30 -- जौनपुर, संवाददाता। भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत प्रजापति ने रविवार को बूथ संख्या 78 दुमदुमा पश्चिम सेक्टर ईशापुर में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधान मंत्री के मन की बात सुनी। उन्होंने कहा कि मन की बात सुनने से कार्यकर्ताओं में एक अलग ही ऊर्जा का संचार होता है। मन की बात के 128वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि नवंबर का महीना बहुत सी प्रेरणाएं लेकर आया। कुछ दिन पहले ही 26 नवंबर को संविधान दिवस पर सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। वंदेमातरम् के 150 वर्ष होने पर पूरे देश में होने वाले कार्यक्रमों की शानदार शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर पर धर्मध्वजा का आरोहण हुआ। इसी दिन कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में पांचजन्य स्मारक का लोकार्पण हुआ। कुछ दिन पहले ही हैदराबाद में दुनिया की सबसे बड़ी लीप इंजन एम...