वाराणसी, अगस्त 31 -- वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 125वें संस्करण को रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथवार सुना। क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल रोहनिया तो एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा कंचनपुर में मौजूद थे। आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्र ने सिगरा स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात सुनी और प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। दयालु ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि देशवासियों के मन को जोड़ने वाला एक सशक्त मंच है, जिसने भारत के विकास, प्रेरणा और नवाचार की कहानियों को जन-जन तक पहुंचाया है। यहां सिंधु सोनकर, गौरव राठी, अवनीश त्रिपाठी, संजय मिश्रा, दिवेश सिंह रहे। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने गुलाब बाग कार्यालय पर मन की बात सुनने क...