संभल, जून 29 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कही, जिसका लाइव प्रसार भाजपा नगर कार्यालय सुभाष रोड पर देखा गया। सभी ने मन की बात सुनकर प्रधानमंत्री द्वारा कही बात का संकल्प लिया। नगर कार्यालय पर निर्धारित समय से पूर्व ही भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंच गए, जहां सभी ने प्रधानमंत्री की मन की बात का लाइव प्रसारण देखा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि आपात काल में संविधान की हत्या की गई थी। उन्होंने योग दिवस की सफलता पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आज लोग देश विदेश में येाग को अपना रहे हैं। उन्होंने जल संरक्षण, पर्यावरण आदि के महत्व को बताया और सभी से अपील की वो इस दिशा में सार्थक पहल करें। सभी ने इस दौरान पर्यावरण व जल संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष मनोज कठेरिया, नगर महामंत्री ...