मुंगेर, नवम्बर 30 -- मुंगेर, निज संवाददाता । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात के 128वें एपीसोड में जनभागीदारी और राष्ट्रनिर्माण पर महत्वपूर्ण संदेश दिया। मकससपुर स्थित जिला भाजपा कार्यकाल में भी पीएम के मन की बात कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का प्रबंध किया गया था। जहां भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो.अरूण कुमार पोद्दार के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट देखा। मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने नवाचार, सामाजिक सहभागिता, पर्यावरण संवेदनशीलता और युवा शक्ति को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानमंत्री ने देशवासियों को विभिन्न क्षेत्रों में हो रही सकारात्मक गतिविधियों के लिए बधाई देते हुए कहा कि "भारत की शक्ति उसके लोगों में है, और देश की प्रगति जन...