अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात को सफल बनाने के लिए भाजपा महानगर इकाई की बैठक आयोजित हुई। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि अयोध्या महानगर के सभी 400 बूथों और 56 शक्ति केंद्रों पर कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक सामूहिक रूप से कार्यक्रम को सुनेंगे। इसके लिए प्रत्येक बूथ पर जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को लगाया गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री की बातों से जुड़ सकें। मौके पर कार्यक्रम संयोजक तिलकराम मौर्या, महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, शशि प्रताप सिंह, दिव्य प्रकाश तिवारी, अरविन्द सिंह, रवि सोनकर, काशीराम राव, ओमेश अग्रहरि, शुभम श्रीवास्तव, मधुकर आनंद, प्रवीण दूबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...