मुरादाबाद, जून 29 -- भाजपा के अगवानपुर मण्डल की ओर से गांव धारक नगला, बहेड़ी ब्रहमनान, महेशपुर, कुआँखेड़ा,काजीपुरा, सलेमसराय,डिलारी में रविवार को 'मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सामूहिक रूप से सुना। कार्यक्रम में एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण किया गया,वहीं जनसंघ के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी गई। रविवार को हुए कार्यक्रम के पश्चात् 'एक पौधा माँ के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाए, और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इसके साथ ही जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष, संजय विश्नोई, पूर...