लोहरदगा, नवम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर, लोहरदगा में रामकृष्ण मिशन, मोहराबादी के संचालक संत श्री राजू जी महाराज का गुरूवार को आगमन हुआ। इनका स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्य ने किया। संत श्री राजू जी महाराज ने विद्यालय के विद्यार्थियों से आत्मीय बातचीत की। उन्होंने महान दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में मन और चित्त को शांत रखने की महत्ता बताई, जिससे मन एकाग्र होता है और अध्ययन में सफलता मिलती है। महाराज जी ने एकाग्रता के साथ अध्ययन करने के उपायों पर जोर देते हुए कहा कि एकाग्र मन ही उन्नत ज्ञान का द्वार खोलता है। उन्होंने अपनी संस्था की ओर से आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी और भैया-बह...