सहारनपुर, सितम्बर 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव रणखंडी में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में दूसरें दिन कथावाचक नृसिंह पीठाधीश्वर स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि जिस मन को शिक्षित नहीं किया गया वह मन बड़े दु:ख का कारण बन सकता है। कहा कि मन को थोड़ी भी छूट देना हमारी तपस्या को विफल कर सकता है। शुक्रवार को डांडी थामना रोड स्थित प्रतिष्ठान में स्वामी रसिक महाराज ने कहा कि मन में असीमित ऊर्जा, शक्ति और सामर्थय है। सत्य का पालन करना, मन को शांत करने और आत्मा को ईश्वर के पास लाने की विधि है। कहा कि ध्यान और वैराग्य के माध्यम से मन को वश में किया जा सकता है। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर अनिल पुंडीर, साहब सिंह राणा, सुधीर राणा, लखन प्रताप सिंह, राहुल राणा, सत्या राजपूत और साध्वी मां देवेश्वरी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...