रिषिकेष, अक्टूबर 29 -- ऋषिकेश के गीतानगर में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के नए भवन का उद्घाटन किया गया। वक्ताओं ने संस्था द्वारा किए जा रहे अध्यात्मिक कार्यों के बारे में बताया। बुधवार को गीतानगर में कार्यक्रम आयोजित कर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि के नए भवन का उद्घाटन किया गया। देहरादून सब जोन सेंटर की हेड राजयोगिनी बीके मंजू ने कहा कि यह विशाल भवन सभी भाई-बहनों के सहयोग, सेवा और संकल्प से निर्मित हुआ है, तथा इस कार्य में जिन्होंने भी तन-मन-धन से सहयोग दिया, वे सभी बधाई के पात्र हैं। हरिद्वार सेंटर से पहुंची राजयोगिनी बीके मीना ने कहा कि हमारे वरिष्ठों ने मुझे एवं ऋषिकेश सेंटर की आरती दीदी को लोकसेवा के साथ-साथ संतों व महात्माओं की सेवा का उत्तरदायित्व सौंपा है। गंगा जहां शरीर का मैल धोती है, वहीं हम ज्ञान द्वार...