अलीगढ़, जुलाई 17 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि या मास शिवरात्रि के रूप में जाना जाता है। श्रावण माह में आने वाली शिवरात्रि को सावन शिवरात्रि या श्रावण शिवरात्रि कहते हैं। श्रावण मास में शिव रात्रि का आध्यात्मिक महत्व कई गुना अधिक हो जाता है। वैदिक ज्योतिष संस्थान प्रमुख स्वामी पूर्णानन्द पुरी महाराज ने बताया कि वैदिक पंचांग के अनुसार सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 23 जुलाई को सुबह 4:39 बजे से शुरु होगी और 23 जुलाई को ही देर रात 2:28 बजे तक रहेगी। उदया तिथि के अनुसार सावन शिवरात्रि का व्रत 23 जुलाई को रखा जाएगा। पूजा का समय निशा काल मे 12 बजकर 7 मिनट से लेकर 12 बजकर 48 मिनट तक है। इस दिन कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में मनोकामना पूर्ति के लिए भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा की...