वाराणसी, जून 22 -- वाराणसी। बीएलडब्ल्यू कंचनपुर में केंद्रीय विद्यालय परिसर में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने योगाभ्यास में भाग लिया। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्काउट इंचार्ज महेश प्रताप सिंह के निर्देशन में प्राचार्य को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार सिंह ने की। उन्होंने अपने संबोधन में योग को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि यह केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि मन, शरीर और आत्मा को जोड़ने की कला है। उपप्राचार्या श्रीमती गायत्री देवी ने भी योग दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों को इससे जुड़ने की प्रेरणा दी। मंच संचालन की जिम्मेदारी श्री नवीन कुमार मिश्र ने कुशलतापूर्वक निभाई, जबकि कार्यक्रम की व्यवस्था श्री चंद्र प्रकाश गुप्ता द्वारा सुनिश्चित की गई। योग शिक...