हाजीपुर, अक्टूबर 15 -- हाजीपुर । सं.सू. वैशाली महिला महाविद्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में सेहत केंद्र एवं आईक्यूएसी सौजन्य से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय था 'मानसिक स्वास्थ्य सीमाएं एवं संभावनाएं इस सेमिनार में मुख्यवक्ता के रूप में चांद क्लिनिक पाटलिपुत्र - 173 के मनोचिकित्सक एवं लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर के मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर आसिफ अली खान मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। सेहत केंद्र की नोडल पदाधिकारी डॉ. अंजु कुमारी ने मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित इस संगोष्ठी के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए विषय प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य...